कोविड-19 के कारण स्थगित हुई विश्व एथलेटिक्स की नई तारीखों का ऐलान

New dates for World Athletics postponed due to Kovid-19
कोविड-19 के कारण स्थगित हुई विश्व एथलेटिक्स की नई तारीखों का ऐलान
कोविड-19 के कारण स्थगित हुई विश्व एथलेटिक्स की नई तारीखों का ऐलान
हाईलाइट
  • कोविड-19 के कारण स्थगित हुई विश्व एथलेटिक्स की नई तारीखों का ऐलान

डिजिटल डेस्क, मोनाको। विश्व एथलेटिक्स ने विश्व अंडर-20 चैम्पियनशिप नैरोबी-2020 और विश्व एथलेटिक्स रेस वॉकिंग टीम चैम्पियनशिप मिंस्क 2020 की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह दोनों चैम्पियनशिप पहले कोविड-19 के कारण स्थगित हो गई थीं। विश्व अंडर-20 चैम्पियनशिप अब 17 से 22 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी, टोक्यो ओलम्पिक के खत्म होने के एक सप्ताह बाद। इस टूर्नामेंट के निमय के मुताबिक, 31 दिसंबर-2021 तक 16, 17, 18 और 19 साल पूरा करने वाले खिलाड़ी इस चैम्पियनशिप में हिस्सा ले सकते हैं।

वहीं विश्व एथलेटिक्स रेस वॉकिंग टीम चैम्पियनशिप को बेलारूस के मिंस्क में 23-24 अप्रैल 2020 को आयोजित किया जाएगा। विश्व एथलेटिक्स हाफ मैराथन चैम्पियनशिप यांगझाऊ 2022 की तारीख में मामूली बदलाव है। यह एक सप्ताह आगे बढ़ गई है। पहले यह 20 मार्च 2022 को होनी थी लेकिन अब 27 मार्च 2022 को खेली जाएगी।

विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबास्टियन कोए ने कहा, महामारी के कारण जो अवरोध उत्पन्न हुआ है उसने अगले दो साल तक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के आयोजनों को मुश्किल कर दिया है, लेकिन हम जितनी निश्चित्ता अपने खिलाड़ियों, सदस्य महासंघों, मेजबान शहरों और साझेदारों को दे सकते हैं देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हमने उन तारीखों को चुनने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है जिनको लेकर हमें लगता है कि हम कर सकते हैं और हमारे खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ मौका दे।

 

Created On :   31 July 2020 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story