उमर अकमल ने तीन साल के प्रतिबंध के खिलाफ की शिकायत : रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा लगाए गए तीन साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है। पीसीबी ने उमर पर भ्रष्टाचार संबंधी नियमों के उल्लंघन के बाद प्रतिबंध लगाया था। वेबसाइट जियो की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, अकमल ने इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है और अगले 15 दिन में बोर्ड एक स्वतंत्र न्यायकर्ता को नियुक्त करेगा।
वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अकमल ने इस केस के लिए बाबर अवान की फर्म से वकील नियुक्त किया है जो प्रधानमंत्री और संसदीय मामलों के सलाहकार हैं। अकमल पर 17 मार्च को पीसीबी के अनुच्छेद 2.4.4 के दो नियमों उल्लंघन के आरोप हैं। नौ अप्रैल को पीसीबी ने बल्लेबाज द्वारा भ्रष्टाचार रोधी अदालत में अपील नहीं करने के बाद यह मामला स्वतंत्र अनुशासन समिति के चेयरमैन के पास इस भेज दिया था।
इस समिति के चेयरमैन फजल-ए-मिरान चौहान ने इस मामले में अपना फैसला पीसीबी को दे दिया था। चौहान ने अकमल पर दोनों नियमों के उल्लंघन के कारण तीन साल का प्रतिबंध लगाया था जो 20 फरवरी 2020 से लागू हुआ है।
Created On :   19 May 2020 8:00 PM IST