कोविड-19: सचिन ने कहा, इस मुश्किल समय में हमारे माता-पिता को सबसे ज्यादा हमारी जरूरत

Our parents need us most in this difficult time: Sachin
कोविड-19: सचिन ने कहा, इस मुश्किल समय में हमारे माता-पिता को सबसे ज्यादा हमारी जरूरत
कोविड-19: सचिन ने कहा, इस मुश्किल समय में हमारे माता-पिता को सबसे ज्यादा हमारी जरूरत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को कहा कि ऐसे में जब पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से लड़ रही है, उस समय हमें अपने माता-पिता की खास देखभाल करने की जरूरत है। सचिन ने इंस्टाग्राम पर माता-पिता के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह माता-पिता के साथ समय बिता रहे हैं।

सचिन ने पोस्ट में कहा, निस्वार्थ प्यार, जब हम बड़े हो रहे थे, तब हमारे माता पिता ने हमारा सपोर्ट किया और हमारी देखभाल की। मेरी जिंदगी में भी, मेरे माता पिता ने मेरा साथ दिया, मुझे रास्ता दिखाया। उसी की वजह से आज मैं इतना बड़ा मुकाम हासिल कर पाया हूं।

उन्होंने कहा, इस मुश्किल समय में हमारे माता पिता को सबसे ज्यादा हमारी जरूरत है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका अच्छी तरह ध्यान रखें और उनकी देखभाल करें। वो सब कुछ करें जिनकी हमारे माता पिता को जरूरत है।

 

Created On :   1 Jun 2020 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story