वापसी पर बोले पांड्या, अच्छा लग रहा है मैदान पर उतर कर

Pandya said on return, looks good after getting down on the field
वापसी पर बोले पांड्या, अच्छा लग रहा है मैदान पर उतर कर
वापसी पर बोले पांड्या, अच्छा लग रहा है मैदान पर उतर कर
हाईलाइट
  • वापसी पर बोले पांड्या
  • अच्छा लग रहा है मैदान पर उतर कर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों ने अपने स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का स्वागत किया है, जिन्होंने पांच महीने मैदान से बाहर रहने के बाद फिटनेस हासिल करते हुए वापसी की है। लंदन से सर्जरी करा कर लौटे पांड्या ने डीवाई पाटिल टी-20 कप में 25 गेंदों पर 38 रन बनाकर शानदार वापसी की।

पांड्या ने सोमवार को एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा, उस मैदान पर वापसी कर अच्छा लग रहा है जिस पर मैं खेलता था। आपका समर्थन मुझे खेलने के लिए प्रेरित करता है। मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने पांड्या की तारीफ की है और उनको लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा है। प्रशंसकों ने भी पांड्या को शुभकामनाएं दी हैं।

 

Created On :   3 March 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story