पैरा एथलीट टीकाराम की कोविड-19 से मौत, रिजिजू ने जताया शोक

Para athlete Tikaram dies of Kovid-19, Rijiju mourns
पैरा एथलीट टीकाराम की कोविड-19 से मौत, रिजिजू ने जताया शोक
पैरा एथलीट टीकाराम की कोविड-19 से मौत, रिजिजू ने जताया शोक
हाईलाइट
  • पैरा एथलीट टीकाराम की कोविड-19 से मौत
  • रिजिजू ने जताया शोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरण किरण रिजिजू ने पूर्व पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टीकाराम की कोविड-19 से हुई मौत पर शोक जताया है। रमेश 51 साल के थे। रमेश देश के पहले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी थे जिन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उनका गुरुवार को बेंगलुरू के एक प्राइवेट अस्पताल में दो सप्ताह कोविड-19 से जूझने के बाद निधन हो गया।

रिजिजू ने लिखा, पूर्व पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टिकाराम के निधन की खबर सुनक काफी दुखी हूं। मैं उनको श्रद्धांजलि देता हूं और दुआ करता हूं। रिजिजू ने लिखा, उन्हें 2002 में अर्जुन अवार्ड मिला था। रमेश टिकाराम की जिन्होंने देश को गर्व करने का मौका दिया, वह कोरोनावायरस से लड़ाई हार गए। रमेश अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं।

 

Created On :   17 July 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story