बीबीएल के 10वें सीजन में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलेंगे पेन

Penn will play for Hobart Hurricanes in the 10th season of BBL
बीबीएल के 10वें सीजन में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलेंगे पेन
बीबीएल के 10वें सीजन में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलेंगे पेन
हाईलाइट
  • बीबीएल के 10वें सीजन में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलेंगे पेन

डिजिटल डेस्क, होबार्ट। बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम होबार्ट हरिकेंस ने लीग के आगामी 10वें सीजन के लिए आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन के साथ करार किया है। पेन तीन सीजन में पहली बार बीबीएल से जुड़े हैं। वह इस टीम से पहले भी 2011 में जुड़े हुए थे। इसके अलावा वह 2013 से 2017 के बीच इस टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। पेन ने कहा, मैं बिग बैश लीग के इस 10 वें संस्करण के लिए होबार्ट हरिकेंस के साथ जुड़ने को लेकर रोमांचित हूं। होबार्ट हरिकेंस पिछले कुछ सीजन में सबसे मजबूत टीमों में से एक रही है। इसलिए इस टीम का हिस्सा होना बड़ी बात है और मैं उसके लिए योगदान देने के लिए तैयार हूं।

क्रिकेट तस्मानिया के सीईओ डोमिनिक बेकर ने कहा, हम इस वर्ष टिम पेन को हरिकेंस में वापसी को लेकर काफी रोमांचित हैं। जैसा कि स्पष्ट रूप से आस्ट्रेलिया में गर्मी का मौसम सभी क्रिकेटरों के लिए व्यस्तता का समय होता है। ऐसे में आस्ट्रेलियाई कप्तान से अधिक व्यस्त कौन हो सकता है नहीं। अंतर्राष्ट्रीय व्यस्तता के कारण पेन कुछ मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। हालांकि, हमारा मानना है कि वह टीम को अपना अनुभव प्रदान करेंगे।

Created On :   16 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story