प्रीमियर लीग : लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में पहला घरेलू मैच जीती चेल्सी

Premier League: Chelsea win first home match under Lampards guidance
प्रीमियर लीग : लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में पहला घरेलू मैच जीती चेल्सी
प्रीमियर लीग : लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में पहला घरेलू मैच जीती चेल्सी

लंदन, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। चेल्सी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मुख्य कोच फ्रैंक लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में यहां शनिवार को स्टैमफर्ड ब्रिज पर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की पहली जीत दर्ज की।

ईपीएल के सातवें दौर के मैच में चेल्सी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्राइटन एंड होव अल्बियन को 2-0 से पराजित किया।

बीबीसी के अनुसार, ब्राइटन के खिलाफ लीग में चेल्सी की यह नौवीं जीत है। लंदन स्थित क्लब लीग में अबतक ब्राइटन से एक भी मैच नहीं हारा है। लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में अपने घरेलू मैदान पर लीग में चेल्सी की यह पहली जीत है।

ब्राइटन के खिलाफ पहले हाफ में चेल्सी को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मेजबान टीम ने कई अटैक किए, लेकिन उसे गोल करने में सफलता नहीं मिली।

मिडफील्डर रॉस बार्कले और डिफेंडर मार्कस अलोंसो ने 18 यार्ड बॉक्स के अदंर से गोल करने के आसान मौके गंवाए।

हालांकि, दूसरे हाफ में चेल्सी को सफलता मिली। लैम्पार्ड युवा विंगर केलम हडसन ओदोई को भी मैदान पर लेकर आए जिसका लाभ भी टीम को मिला।

मैच के 50वें चेल्सी को पेनाल्टी मिली जिसे गोल में बदलकर मिडफील्डर जॉर्जिनियो ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी।

इसके बाद, 76वें मिनट में मेजबान टीम ने शानदार मूव बनाया और इस बार अनुभवी विलियन ने गोल दागा।

इस जीत के बाद चेल्सी 11 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। चौथ और पांचवें पायदान पर काबिज टॉटेनहम हॉटस्पर और लेस्टर सिटी के भी 11-11 अंक हैं, लेकिन चेल्सी गोल अंतर में पीछे है।

ब्राइटन छह अंकों के साथ 16वें पायदान पर खिसक गया है।

Created On :   29 Sep 2019 12:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story