- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- R Ashwin Wants to Represent India at ICC World Cup 2019
दैनिक भास्कर हिंदी: नीली जर्सी में भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं : अश्विन

हाईलाइट
- अश्विन ने कहा है कि वो 2019 में होने वाले वन-डे विश्वकप में नीली जर्सी पहनना चाहते हैं।
- कुलदीप यादव और यजुवेन्द्र चहल के शानदार प्रदर्शन करने के कारण अश्विन की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पा रही है।
- एक समय पर आर अश्विन टीम इंडिया के अहम सदस्य थे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से भारत की वन-डे और टी-20 टीम से बाहर चल रहे अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि वो 2019 में होने वाले वन-डे विश्वकप में नीली जर्सी पहनना चाहते हैं। अश्विनी की मानें तो उनकी वापसी इस बात पर निर्भर करेगी कि चयनकर्ता और मैनेजमेंट उनके खेल को कैसे देखता है। अश्विन टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज रहे हैं लेकिन कुलदीप यादव और यजुवेन्द्र चहल के शानदार प्रदर्शन करने के कारण उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पा रही है।
'मौका मिला तो दोनों हाथों से लपकना चाहूंगा'
एक समय पर आर अश्विन टीम इंडिया के अहम सदस्य थे, लेकिन बीते कुछ समय से वो वन-डे और टी-20 मैचों से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस के जहन में रह रहकर ये सवाल उठता रहता है कि क्या अश्विन अगला वर्ल्ड कप खेल पाएंगे। अक्सर इसे लेकर अश्विन से सवाल भी किया जाता है और ऐसा ही कुछ एक कार्यक्रम के दौरान हुआ। हालांकि इस बार भी अश्विन ने हर बार की तरह काफी संतुलित और संयमित सा जवाब दिया। अश्विन ने टीम इंडिया की वन-डे टीम में वापसी पर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि वो भी दूसरे खिलाड़ियों की तरह नीली जर्सी पहनना चाहते हैं और विश्व कप में भारत के लिए खेलने का सपना रखते हैं और इसके लिए पूरी मेहनत भी कर रहे हैं। अश्विन ने आगे कहा कि मैं उम्र के इस पड़ाव में शारीरिक और मानसिक रूप से सिर्फ अपने खेल का आनंद ले रहे हैं और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो उसे दोनों हाथों से लपकना चाहेंगे।
इंग्लैंड दौरा कड़ा इम्तिहान'
अश्विन ने आगामी इंग्लैंड दौरे को टीम इंडिया के लिए कड़ा इम्तिहान बताया है। अश्विन के मुताबिक टी-20 और वन-डे में इंग्लैंड इस सबसे दुनिया की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है और शानदार लय में नजर आ रही है। हाल ही में उसने ऑस्ट्रेलिया को वन-डे सीरीज में पांच-शून्य से पटखनी दी है ऐसे में भारतीय टीम को इंग्लैंड के सामने परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अश्विन ने ये भी कहा कि टेस्ट में टीम इंडिया का पलड़ा इंग्लैंड पर भारी पड़ सकता है। अश्विन इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रविचंद्रन अश्विन को क्यों बनाया कप्तान, सहवाग ने खोला राज
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्विटर पर हर्शल गिब्स से उलझे अश्विन, कहा - 'मैच फिक्सर'
दैनिक भास्कर हिंदी: अश्विन ने लगाया विकेटों का सबसे तेज 'तिहरा शतक', लिली को फिर पछाड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: 618 विकेट होते ही अश्विन ले लेंगे 'रिटायरमेंट', अनिल कुंबले हैं वजह