सैम्पडोरियो के मुख्य कोच बने रेनिएरी

Rainieri became the head coach of Sampdorio
सैम्पडोरियो के मुख्य कोच बने रेनिएरी
सैम्पडोरियो के मुख्य कोच बने रेनिएरी

रोम, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। लेस्टर सिटी को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब दिलाने वाले क्लॉडियो रेनिएरी को सैम्पडोरिया ने अपना मुख्य कोच बनाया है।

बीबीसी के अनुसार, इटली के क्लब ने 67 वर्षीय रेनिएरी के साथ कितने दिनों का करार किया है, इसके बारे में काई जानकारी नहीं है। इटली की शीर्ष स्तरीय लीग में रेनिएरी नौंवी बार किसी टीम के मुख्य कोच बने हैं।

उन्होंने 2016 में लेस्टर सिटी को अप्रत्याशित ईपीएल खिताब दिलाया था। इस दमदार जीत के नौ महीने बाद ही क्लब ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था।

लेस्टर से जाने के बाद वह फ्रेंच क्लब नान्तेस और इंग्लिश क्लब फुल्हम के कोच बने। पिछले साच मार्च में उन्हें एएस रोमा ने अपना मुख्य कोच बनाया था। हालांकि, क्लब के साथ उन्होंने 2018-19 सीजन के अंत तक ही करार किया था। वह 20वीं बार किसी क्लब के मुख्य कोच बनेंगे।

सैम्पडोरिया ने सोमवार को यूसेबियो डी फ्रांसेस्को को मुख्य कोच के पद से बर्खास्त किया। इस सीजन सेम्पडोरिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और पिछले सात मुकाबलों में छह हार के साथ टीम फिलहाल, तालिका में आखिरी पायदान पर मौजूद है।

रेनिएरी शीर्ष इंग्लिश क्लब चेल्सी के कोच भी रह चुके हैं।

Created On :   13 Oct 2019 8:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story