रिजिजू ने गुडफ्राइडे पर दिया संदेश, सबसे अंधियारी रात खत्म हो जाएगी

Rijiju gives message on Good Friday, the darkest night will end
रिजिजू ने गुडफ्राइडे पर दिया संदेश, सबसे अंधियारी रात खत्म हो जाएगी
रिजिजू ने गुडफ्राइडे पर दिया संदेश, सबसे अंधियारी रात खत्म हो जाएगी

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने गुड फ्राइडे के मौके पर लोगों से सकारात्मक रहने को कहा है। इस समय कोरोनावायरस के कारण पूरा विश्व संकट से जूझ रहा है और इसी संकट के बीच उन्होंने सकारात्मक रहने की अपील की है।

रिजिजू ने ट्वीट किया, उम्मीद है कि सबसे अंधियारी रात खत्म हो जाएगी और सूरज फिर निकलेगा। इस पवित्र दिन सकारात्मक उम्मीद बनाए रखें। गुड फ्राइडे अच्छा रहे।

रिजिजू ने हाल ही में अमेरिका में फंसे पूर्व हॉकी खिलाड़ी अशोक दीवान की मदद की है।

 

Created On :   10 April 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story