रिजिजू ने लिया साई केंद्रों का जायजा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस समय कोरोनावायरस के कारण पूरा देश रुका हुआ है और ऐसे में खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सभी केंद्रों के स्थानीय निदेशकों से बात कर खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। रिजिजू के कार्यालय ने ट्वीट किया, वीडियो कॉन्फ्रेंस में साई के सभी स्थानीय निदेशकों के साथ मिलकर इंताजामातों का जायजा लिया। रिजिजू ने खिलाड़ियों को लॉकडाउन में उनके सख्त अनुशासन के लिए बधाई दी है।
एक और ट्वीट में लिखा गया है, रिव्यू बैठक में रिजिजू ने साई के अधिकारियों से उन खिलाड़िओं के बारे में जानकारी मांगी जो टॉप्स में शामिल हैं मसलन खिलाड़ी कैसे वजन को बनाए रख रहे हैं। कैसे वो अपने प्रशिक्षकों के संपर्क में हैं। तीसरे ट्वीट में बताया गया है, साई के स्थानीय निदेशकों ने रिजिजू को बताया कि सभी खिलाड़ी प्रशिक्षकों से डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ रहे हैं।
Created On :   7 April 2020 6:01 PM IST