तारीफ: श्रीकांत ने कहा, रोहित की सबसे अच्छी बात है कि वे बड़े शतकों के लिए जाते हैं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा को 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी में पारी की शुरूआत करने को कहा था और तभी से रोहित का करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्मचारी श्रीकांत ने कहा है कि रोहित इस समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।
श्रीकांत ने स्टार स्पोटर्स के शो पर कहा, मैं रोहित को दुनिया के सवार्कालिक महान सलामी बल्लेबाजों में गिनता हूं। रोहित शर्मा की सबसे अच्छी खासियत कि वे शतकों के लिए जाते हैं और यह काफी शानदार है। वनडे में, उन्होंने 150, 180, 200 रन बनाए हैं, जरा सोचिए कि आप टीम को कहां ले जा रहे हो। यह रोहित की महानता है। वह निश्चित तौर पर विश्व के सर्वश्रेष्ठ तीन या पांच सर्वकालिक महान सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं, जहां तक वनडे क्रिकेट की बात है। भारतीय टीम के उप-कप्तान के नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं।
Created On :   30 Jun 2020 2:00 PM IST