इस बच्चे ने डाली ऐसी फिरकी कि सचिन तेंदुलकर भी बोल उठे 'वाह'

Sachin admired the spin of the young leg-spinner
इस बच्चे ने डाली ऐसी फिरकी कि सचिन तेंदुलकर भी बोल उठे 'वाह'
मुरीद हुए मास्टर ब्लास्टर इस बच्चे ने डाली ऐसी फिरकी कि सचिन तेंदुलकर भी बोल उठे 'वाह'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक बच्चा बेहतरीन तरीके से लेग स्पिन गेंदबाजी करता नजर आ रहा है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने लिखा कि उन्हें यह वीडियो एक दोस्त ने भेजा और युवा लेग स्पिनर के वायरल वीडियो को देखकर इस छोटे लड़के में खेल के लिए प्यार और जुनून स्पष्ट दिख रहा है।

वीडियो में बच्चा लेग स्पिन से लगातार बल्लेबाजों को चकमा देते हुए दिख रहा है। इसमें कोई भी बल्लेबाज उस बच्चे की गेंद को खेल नहीं पा रहा है। बच्चे ने कई बार बल्लेबाज को बोल्ड भी किया।

सचिन ने कहा, वाह, यह वीडियो एक दोस्त से मिला जो शानदार है। इस नन्हे बालक में खेल के प्रति जो प्रेम और जुनून है, वह स्पष्ट दिख रहा है।

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने भी इस बच्चे की सराहना की।

 

(आईएएनएस)

Created On :   15 Oct 2021 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story