दूसरी बार पिता बनने वाले हैं साहा

Saha second father to be
दूसरी बार पिता बनने वाले हैं साहा
दूसरी बार पिता बनने वाले हैं साहा

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने कहा है कि उनकी पत्नी रोमी मित्रा जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं।

साहा ने गुरुवार को अपने 35वें जन्मदिन पर ट्विटर के जरिए फैन्स को यह जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट किया, यह जन्मदिन मेरे लिए विशेष है.. हम अपने परिवार में नए सदस्य का इंतजार कर रहे हैं। हम गर्व के साथ यह घोषणा कर रहे हैं कि हम दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। हमारे लिए दुआएं करते रहे।

साहा 2015 में महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास लेने के बाद से विकेटकीपर रोल के लिए भरतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई सीरीज में साहा ने तीनों मैचों में विकेटीकपर-बल्लनेबाज की भूमिका निभााई।

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी उनके खेले की उम्मीद है। बांग्लादेश का भारत दौरा तीन नवंबर से शुरू होगा।

दो टेस्ट मैचों से पहले मेहमान टीम भारत दौरे पर तीन टी-20 मैच भी खेलेगी।

Created On :   25 Oct 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story