चोट के कारण 6 महीनों के लिए बाहर हुए संदेश झिंगन

Sandesh Jhingan out for 6 months due to injury
चोट के कारण 6 महीनों के लिए बाहर हुए संदेश झिंगन
चोट के कारण 6 महीनों के लिए बाहर हुए संदेश झिंगन

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय फुटबाल टीम के अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन चोटिल होने के कारण करीब छह महीनों के लिए मैदान से बाहर रहेंगे।

चोट के कारण झिंगन अब भारतीय टीम के लिए फीफा विश्व कप 2022 के चार क्वालीफायर मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, झिंगन को बुधवार को नॉथईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मुकाबले में घुटने में चोट लग गई थी, जिससे उबरने के लिए उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ेगी।

भारत को 15 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मुकाबला खेलना है।

उसके बाद तीन क्वालीफायर मुकाबले-अफगानिस्तान (15 अक्टूबर), ओमान (19 नवंबर) और कतर (26 मार्च) के खिलाफ होंगे।

भारतीय फुटबाल टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने कहा, चोट हमारा पीछा नहीं छोड़ रही है। यह एक बड़ा झटका है। अगर मुझे कोई खिलाड़ी चुनना हो जो चोटिल हो जाए तो झिंगन उस सूची में आखिरी होंगे। वह डिफेंस के लीडर हैं।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने भी गुरुवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था, नॉथईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच में चोटिल होने के कारण संदेश झिंगन 15 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

भारत ने बुधवार को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में नॉथईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच में 1-1 से ड्रॉ खेला था।

Created On :   11 Oct 2019 5:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story