लोकल ब्रांड्स को बढ़ावा देने आगे आईं सानिया मिर्जा

Sania Mirza came forward to promote local brands
लोकल ब्रांड्स को बढ़ावा देने आगे आईं सानिया मिर्जा
लोकल ब्रांड्स को बढ़ावा देने आगे आईं सानिया मिर्जा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कोविड-19 के बीच देश को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश में लोकल ब्रांड्स को बढ़ावा देने का फैसला किया है। इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस मुहिम की शुरुआत की और इसे नाम दिया है सपोर्टस्मॉसबायसानिया। उन्होंने ब्रांड्स, डिजाइनर, क्राफ्टसमैन, प्रॉपर्टी, रेस्टोरेंट आदि को बढ़ावा देने का फैसला किया है। सानिया अपने 20 पसंदीदा आइटम चुनेंगी और उनके लिए शूट करेंगी।

सानिया ने सोमवार को एक बयान में कहा, जैसा हम जानते हैं कि जिंदगी बदल गई है। इससे बाहर आने का एक ही मौका है और वह है एक साथ मिलकर लड़ना और इस वायरस के बाद एक दूसरे तथा देश की मदद करना। सानिया ने अपनी मुहीम के बारे में कहा, सपोर्टस्मॉलबायसानिया से मेरी कोशिश भारतीय ब्रांड- डिजाइनर, क्राफ्टसमैन, प्रॉपर्टीज, रेस्टोरेंट को बढ़ावा देने की है-- वह सब जो हमारे देश में बनता है। यह मेरा हमारे लोगों के प्रति समर्थन दिखाने का तरीका है, क्योंकि हम तभी एक साथ आ सकते हैं और जिस वायरस ने हमें दूर रखा है उसके खिलाफ लड़ाई जीत सकते हैं।

 

Created On :   1 Jun 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story