31 साल की इस महिला क्रिकेटर ने रचा इतिहास, 36 गेंदों में जड़ा शतक, टी- 20 का नया रिकॉर्ड  

Sophie Devine sets new T20 record with 36-ball century
 31 साल की इस महिला क्रिकेटर ने रचा इतिहास, 36 गेंदों में जड़ा शतक, टी- 20 का नया रिकॉर्ड  
 31 साल की इस महिला क्रिकेटर ने रचा इतिहास, 36 गेंदों में जड़ा शतक, टी- 20 का नया रिकॉर्ड  

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)।  न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने वेलिंगटन टीम की तरफ से खेलते हुए आज इतिहास रच दिया है। सोफी डिवाइन ने महज 36 गेंदों में शतक जड़ दिया और यह टी-20 के इतिहास में सबसे तेज शतक है। इसके पहले पुरुषों में भी कोई क्रिकेटर ऐसा नहीं कर सका है। इस शतक की दम पर वेलिंगटन  ने ओटागो के खिलाफ डुनेडिन क्रिकेट ग्राउंड पर 10 विकेट से जीत हासिल की। 

जानकारी के मुताबिक, ओटागो की टीम ने 7 विकेट खोकर 128 रन बनाए थे और वेलिंगटन टीम को जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य दिया था। वेलिंगटन टीम ने सोफी डिवाइन की 38 गेंदों में 108 रन की शानदार पारी की बदौलत यह मैच 9 ओवर में ही 10 विकेट से जीत लिया। सोफी डिवाइन ने अपनी पारी में 9 छक्के और 9 चौके लगाए। 
 
सोफी डिवाइन T20 क्रिकेट में अब तक 6 शतक जड़ चुकी हैं। जिनमें से 4 शतक उन्होंने 2020 से अभी तक पिछले एक साल में लगाए हैं। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की कप्तान डिवाइन ने वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में 38 गेंदों पर लगाए गए शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। डैंड्रा ने महिला टी20 में पहला शतक 2010 में बनाया था। 

 

Created On :   14 Jan 2021 8:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story