खेल मंत्रालय देगा 500 प्राइवेट अकादमियों को मदद

Sports Ministry will help 500 private academies
खेल मंत्रालय देगा 500 प्राइवेट अकादमियों को मदद
खेल मंत्रालय देगा 500 प्राइवेट अकादमियों को मदद
हाईलाइट
  • खेल मंत्रालय देगा 500 प्राइवेट अकादमियों को मदद

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया स्कीम के तहत 500 प्राइवेट अकादमियों को अगले चार साल तक वित्तीय समर्थन देने का फैसला किया है। यह वित्तीय मदद 2020-21 वित्त वर्ष से लागू होगी।

इस मॉडल में कई पैमानों पर अकादमियों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जाएगा। इनमें अकादमियों में खेले गए खिलाड़ियों की उपलब्धियां,अकादमियों के प्रशिक्षकों का स्तर जैसे पैमाने शामिल हैं।

स्कीम के तहत, साई और राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) मिलकर काम करेंगी। साई एनएसएफ के साथ चर्चा करेगी और अकादमियों को कैटेगरी में बांटने का काम करेगी।

इस पर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, देश के अलग-अलग हिस्सों में कई छोटी-छोटी अकादमिया हैं जो खिलाड़ियों को पहचानने का और ट्रेनिंग देने का काफी अच्छा काम कर रही हैं। यह कदम सभी अकादमियों को प्रेरित करेगा, खासकर प्राइवेट अकादमियों को कि वह लगातार सुधार कर सकें।

एकेयू/आरएचए

Created On :   14 Nov 2020 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story