- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Sri Lanka removed Angelo Mathews from captaincy due to poor performance of team in Asia Cup
दैनिक भास्कर हिंदी: एशिया कप में खराब प्रदर्शन की वजह से श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज को कप्तानी से हटाया

हाईलाइट
- मैथ्यूज की जगह टेस्ट टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल को अब वनडे टीम की कमान सौंपी गई
- मैथ्यूज केवल 10 माह तक ही टीम के कप्तान रह सके।
डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सेलेक्टर्स ने एंजेलो मैथ्यूज को श्रीलंका की वनडे और T-20 टीम के कप्तान पद से हटा दिया है। मैथ्यूज की जगह टेस्ट टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल को अब वनडे टीम की कमान सौंपी गई है। अब वे तीनों फॉर्मेट की कप्तानी करेंगे। दुबई में जारी एशिया कप में श्रीलंका की टीम के खराब प्रदर्शन के कारण चारों ओर से हो रही आलोचनाओं के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सेलेक्टर्स ने मैथ्यूज को कप्तान पद से हटाने का फैसला किया। मैथ्यूज केवल 10 माह तक ही टीम के कप्तान रह सके।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने चंडीमल को आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है। उन्होंने मैथ्यूज को तुरंत प्रभाव के साथ वनडे और टी-20 टीम के कप्तान पद की जिम्मेदारियों को त्यागने के लिए कहा है।
एशिया कप की पांच बार की चैम्पियन श्रीलंका का प्रदर्शन टूर्नामेंट में बेहद खराब रहा। उसे ग्रुप दौर में ही बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने हराया। श्रीलंका को बांग्लादेश ने 137 रन से और अफगानिस्तान ने 91 रन से हराया। दोनों से हारने के बाद 11 बार फाइनल खेलने वाली टीम इस बार सुपर 4 में भी नहीं पहुंच सकी। अब श्रीलंका की टीम को चंडीमल की कप्तानी में 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी। चंडीमल ने इससे पहले 7 वनडे और 26 टी-20 में कप्तानी की है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ASIA CUP 2018: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रन से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: श्रीलंका के पलाली एयरपोर्ट को विकसित करेगा भारत, ये है वजह
दैनिक भास्कर हिंदी: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रन से हराया, तमीम ने एक हाथ से बल्लेबाजी कर जीता दिल
दैनिक भास्कर हिंदी: 5 रन पर मिला था जीवनदान और रोहित ने खेली थी 264 रनों की पारी, देखें Video
दैनिक भास्कर हिंदी: श्रीलंका के बीच पर टाइगर श्रॉफ और दिशा मना रहे न्यू ईयर, देखें वीडियो