श्रीलंका की श्रीपली विराकोडी ने लिया संन्यास

Sri Lankan Virakodi retired from Sri Lanka
श्रीलंका की श्रीपली विराकोडी ने लिया संन्यास
श्रीलंका की श्रीपली विराकोडी ने लिया संन्यास
हाईलाइट
  • श्रीलंका की श्रीपली विराकोडी ने लिया संन्यास

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका की तेज गेंदबाज श्रीपली विराकोडी ने तत्काल प्रभाव से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस महिला क्रिकेटर ने श्रीलंका के लिए 89 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले। दोनों प्रारूपों में उन्होंने कुल 89 विकेट लिए। श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी किए गए एक बयान में श्रीपली ने कहा, मैंने संन्यास लेने का फैसला किया। मुझे लगा कि यह यही समय होगा। संन्यास लेने का फैसला मेरा खुद का फैसला है।

2006 में पदार्पण करने वाली श्रीपली ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2018 में खेला था और तब से टीम से बाहर चल रही हैं। 34 साल की यह खिलाड़ी 2013, 2017 और 2018 महिला टी-20 विश्व कप में टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। वह 2014 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली श्रीलंका की महिला टीम का हिस्सा थीं। पिछले महीने वह आस्ट्रेलियन फिटनेस संस्था द्वारा बतौर फिटनेस ट्रेनर के तौर पर चुनी गई पहली महिला क्रिकेटर थीं।

 

Created On :   23 July 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story