स्टीव वॉ के मैनेजर ने दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद की
By - Bhaskar Hindi |18 Jun 2020 4:23 AM IST
स्टीव वॉ के मैनेजर ने दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद की
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के मैनेजर हर्ले मेडकॉफ ने कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय संकटों का सामना कर रहे भारत के शारीरिक रूप से दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद के लिए 1.5 लाख रुपये की धनराशि जुटाई।
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ (पीसीसीएआई) के सचिव रवि चौहान ने बुधवार को कहा, आस्ट्रेलियाई चैंपियन और पूर्व कप्तान के मैनेजर कोविड-19 संकट के दौरान भारत के शारीरिक रूप से दिव्यांग क्रिकटरों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा, उनके प्रयासों से 1,50,000 रुपये जुटाए गए। ये धनराशि पीसीसीएआई के 30 सबसे अधिक जरूरतमंद खिलाड़ियों को भेजी गई। प्रत्येक खिलाड़ी को पांच-पांच हजार रुपये दिए गए।
Created On :   17 Jun 2020 9:00 PM IST
Tags
Next Story