अभी भी इंग्लैंड के लिए खेलने में सक्षम : प्लंकट

Still able to play for England: Plunkt
अभी भी इंग्लैंड के लिए खेलने में सक्षम : प्लंकट
अभी भी इंग्लैंड के लिए खेलने में सक्षम : प्लंकट

लंदन, 29 जून, (आईएएनएस)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकट ने कहा है कि उनमें अभी भी इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधत्व करने की काबिलियत है। प्लंकट को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम में चुना नहीं गया।

पिछले साल विश्व कप में 11 विकेट लेकर इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत की इबारत लिखने वाले इस गेंदबाज को सोशल मीडिया से पता चला था कि वह 55 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप में नहीं हैं।

द गार्जियन ने प्लंकट के हवाले से लिखा है, मुझे लगता है कि उच्च स्तर पर ऐसा होता है, यह खेल है, मैं इस बात को मानता हूं। नए खिलाड़ी भी हमेशा आते रहते हैं लेकिन क्या मैं इंग्लैंड के लिए खेलने के काबिल हूं? हां, बिल्कुल।

उन्होंने कहा, लेकिन वो टीम अब निकल चुकी है और मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो दिल में बात को लेकर बैठ जाऊं। मैं सरे के साथ अगली चीज पर ध्यान दे रहा हूं।

Created On :   29 Jun 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story