सुमित नागल को अमेरिका ओपन एकल वर्ग में मिला सीधा प्रवेश
डिजिटल डेस्क, न्यूयार्क। साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन से कई खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस के कारण नाम वापस ले लिया है जिसका सीधा फायदा भारत के सुमीत नागल को मिला है। उन्हें अमेरिका ओपन के पुरुष एकल वर्ग में सीधा प्रवेश मिला है। एटीपी के शीर्ष 128 रैंक तक के खिलाड़ियों को प्रवेश मिला है और नागल की इस समय की विश्व रैंकिंग 127वीं है। 22 साल के नागल सीधे प्रवेश पाने वाले इकलौते भारतीय हैं।
नागल ने पिछले साल 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया था औ एक सेट भी जीता था जिसके बाद वह लोगों की नजरों में आ गए। ग्रैंड स्लैम की एकल वर्ग की सूची में वल्र्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच सबसे आगे हैं। इस सूची में हालांकि कई बड़े नाम नहीं है जिनमें राफेल नडाल व फेडरर शामिल हैं। अमेरिका ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से होनी है। इससे पहले 22 अगस्त से सिनसिनाटी ओपन होगा।
Created On :   5 Aug 2020 2:30 PM IST