कोरोनावायरस के कारण जापान में सूमो पहलवान की मौत

Sumo wrestler died in Japan due to coronavirus
कोरोनावायरस के कारण जापान में सूमो पहलवान की मौत
कोरोनावायरस के कारण जापान में सूमो पहलवान की मौत

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। कोविड-19 के कारण जापान के एक सूमो पहलवान की मौत हो गई है। जापान सूमो संघ (जेएसए) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट की अनुसार, 28 वर्षीय पहलवान सोबुशी की मौत का मामला कोविड-19 के कारण किसी सूमो पहलवान की मौत का पहला मामला है।

क्योडो न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हैसोबुशी का पहला टेस्ट 10 अप्रैल को पॉजिटिव आया था और वह इससे पीड़ित होने वाले जापान के पहले सूमो पहलवान थे। इसके बाद 19 अप्रैल को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें टोक्यो के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोबुशी की मौत बुधवार को सुबह अस्पताल में हुई। सोबुशी ने 2007 में पदार्पण किया था और वह जेएसए के चौथे डिवीजन में 11वें नंबर पहुंचे थे। जापान में 25 अप्रैल को लोवर डिवीजन के चार पहलवान कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे।

 

Created On :   13 May 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story