सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : काजी की तूफानी पारी, महाराष्ट्र जीता
चंडीगढ़, 18 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य क्रम के बल्लेबाज अजीम काजी और कप्तान राहुल त्रिपाठी की तूफानी पारियों के दम पर महाराष्ट्र ने सोमवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में पंजाब को 45 रनों से हरा दिया।
काजी ने 36 गेंदों पर नाबाद 71 रन और राहुल ने 27 गेंदों पर 63 रन बना महाराष्ट्र को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 201 रनों का मजबूत स्कोर दिया। पंजाब 20 ओवरों में सात विकेट पर 157 रन ही बना सकी।
काजी ने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए जबकि राहुल ने चार चौके और पांच छक्के मारे।
पंजाब के लिए कप्तान मनदीप सिंह ने अर्धशतक जरूर बनाया लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला और टीम जरूरी लक्ष्य के आस-पास तक नहीं पहुंच सकी। मनदीप ने 49 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली। अनमोलप्रीत सिंह उनके बाद टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 32 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 36 रनों की पारी खेली।
महाराष्ट्र के लिए दिग्विजय देशमुख ने तीन विकेट अपने नाम किए। सत्यजीत बच्चव ने दो विकेट लिए।
Created On :   18 Nov 2019 3:00 PM IST