वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025: महिला बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया ने रचा इतिहास, विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत भारत का नाम किया रोशन

- महिला बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया ने रचा इतिहास
- गोल्ड मेडल जीत भारत का नाम किया रोशन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 से भारत के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। महिला बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 57 किलोग्राम वर्ग के खिताबी मुकाबले में पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को हराकर इतिहास रचा है। जैस्मिन ने पोलैंड की मुक्केबाज जूलिया को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है। पोलैंड की इस खिलाड़ी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था।
कौन हैं जैस्मिन लंबोरिया?
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली जैस्मिन लंबोरिया 24 साल की हैं। उनका जन्म 30 अगस्त, 2001 को हरियाणा के भिवानी में हुआ था। लेकिन फिर भी एक लड़की के लिए इस खेल में अपने करियर बनाना आसान नहीं था। हालांकि न सिर्फ उन्होंने अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाया बल्कि इस खेल से अपने परिवार, प्रदेश और देश का नाम रौशन किया है। जैस्मिन के परदादा हवा सिंह एक हैवीवेट मुक्केबाज और दो बार एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल विजेता थे। उनके दादा कैप्टन चंदर भान जैस्मिन लंबोरिया एक पहलवान थे। जैस्मिन जैस्मिन को कोचिंग उनके चाचा संदीप सिंह और परविंदर सिंह ने दी, वह भी मुक्केबाजी में राष्ट्रीय चैंपियन भी थे।
Jasmine Lamboriya clinches Gold at the World Boxing Championship in Liverpool.
— ANI (@ANI) September 14, 2025
Source: Boxinf Federation Of India pic.twitter.com/6o2grqakuz
कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता था ब्रोंज
जैस्मिन लंबोरिया ने इसी साल वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भी गोल्ड मेडल जीता था। जैस्मिन ने बिर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स और 2021 एशियन चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल जीता है। ऐतिहासिक और शानदार प्रदर्शन के बाद जैस्मिन को भारतीय सेना में शामिल किया गया।
Created On :   14 Sept 2025 3:15 PM IST