महिला क्रिकेट: टी-20 में 3000 रनों का आंकड़ा छूने पर बोलीं टेलर, यह शानदार एहसास

Taylor said after touching 3000 runs in T20, it is a great feeling
महिला क्रिकेट: टी-20 में 3000 रनों का आंकड़ा छूने पर बोलीं टेलर, यह शानदार एहसास
महिला क्रिकेट: टी-20 में 3000 रनों का आंकड़ा छूने पर बोलीं टेलर, यह शानदार एहसास
हाईलाइट
  • टी-20 में 3000 रनों का आंकड़ा छूने पर बोलीं टेलर
  • यह शानदार एहसास

डिजिटल डेस्क, डर्बी। वेस्टइंडीज की महिला खिलाड़ी स्टाफानी टेलर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 3000 रनों का आंकड़ा छू कर काफी खुश हैं। वह महिला एवं पुरुष क्रिकेट दोनों में यह मुकाम हासिल करने वाली दूसरी और वेस्टइंडीज की पहली क्रिकेटर हैं। टेलर ने यह मुकाम बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में हासिल किया। उनकी टीम हालांकि यह मैच 47 रनों से हार गई। टेलर ने 105 टी-30 मैचों में कुल 3020 रन बनाए हैं। उनसे आगे न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स हैं जिन्होंने 119 मैचों में 3243 रन बनाए हैं।

क्रिकेट टेलर ने कहा, मैं आंकड़ों पर विश्वास करने वाली खिलाड़ी नहीं हूं, लेकिन जब यह बड़ी स्क्रीन पर आया तो यह शानदार एहसास था। उन्होंने कहा, यह बताता है कि हम महिला क्रिकेटरों ने इतने वर्षों में कितनी मेहनत की है और लोगों का इसे इतना सम्मान देने को देखकर मैं अभिभूत हूं। महिला क्रिकेट में बेशक लोगों को ध्यान न जाता हो लेकिन टेलर के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के विराट कोहली और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल से भी ज्यादा रन हैं। विराट के नाम 2,794 रन हैं तो गेल ने 1627 रन बनाए हैं। टी-20 में वह 100 विकेट लेने से सात विकेट दूर हैं।

Created On :   25 Sept 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story