टेनिस : जोकोविक, फेडरर एटीपी फाइनल्स के एक ग्रुप में

Tennis: Djokovic, Federer in a group of ATP finals
टेनिस : जोकोविक, फेडरर एटीपी फाइनल्स के एक ग्रुप में
टेनिस : जोकोविक, फेडरर एटीपी फाइनल्स के एक ग्रुप में

लंदन, 5 नवंबर (आईएएनएस)। सर्बिया के नोवाक जोकोविक और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को रविवार से यहां शुरू हो रहे एटीपी फाइनल्स टूर्नामेंट के लिए जोर्न बोर्ग ग्रुप में रखा गया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पांच बार के चैंपियन जोकोविक और छह बार के चैंपियन फेडरर के अलावा डोमिनीक थिएम और माटीओ ब्रेटेनी को भी इसी ग्रुप में शामिल किया गया है।

वहीं, वर्ल्ड नंबर वन स्पेन राफेल नडाल को डेनिल मेदवेदेव, स्टीफानोस सितसिपास और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के साथ आंद्रे अगासी ग्रुप में शामिल किया गया है। नडाल पहली बार इस खिताब की तलाश में लगे हुए हैं। वह दो बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुके हैं।

एटीपी फाइनल्स, सीजन की आखिरी चैंपियनशिप है और इसमें विश्व रैंकिंग के शीर्ष आठ पुरुष खिलाड़ी भाग लेते हैं।

खिलाड़ियों को राउंड रोबिन के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ तीन-तीन मैच खेलने हैं और दोनों ग्रुपों से शीर्ष एक और दो स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करेंगे।

Created On :   5 Nov 2019 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story