- कर्नाटक में हरिद्वार कुंभ से वापस आने वाले लोगों के लिए RT-PCR टेस्ट किया गया अनिवार्य
- ISRO जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया सीबीआई जांच का आदेश
- कुंभ की अवधि में नहीं होगी कोई कटौती, समय सीमा पर ही समाप्त होगा मेला- उत्तराखंड सरकार
- कर्नाटक के पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा- स्वीमिंग पुल बंद हैं लेकिन शाही स्नान में नहा सकते हैं
- ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवाई की सप्लाई के लिए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक
टेनिस : लिंज ओपन के क्वार्टर फाइनल में गॉफ

लिंज (आस्ट्रिया), 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। इसी साल विंबलडन में दमदार प्रदर्शन करने वाली अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने यहां जारी लिंज ओपन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गॉफ की विपक्षी केटेरिना कोजलोवा के रिटायर होने के बाद गॉफ को अंतिम-8 का टिकट मिला। जब कोजलोवा रिटायर हुई जब वब 6-4, 4-6, 0-2 से पीछे थीं।
गॉफ पहली बार डब्ल्यूटीए टूर के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं।
इसी के साथ वह रैंकिंग में संभवत: 94वें स्थान आगे बढ़ जाएंगी और उनका शीर्ष-100 में जाना तय है। गॉफ ने विंबलडन में अंतिम-16 तक का सफर तय किया था।
15 साल की गॉफ जनवरी 2005 में बुल्गारिया की सेसिल काराटानट्चेवा के बाद किसी डब्ल्यूटीए टूर के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं।