टेनिस : लिंज ओपन के क्वार्टर फाइनल में गॉफ

Tennis: Gough in Linz Open quarter-finals
टेनिस : लिंज ओपन के क्वार्टर फाइनल में गॉफ
टेनिस : लिंज ओपन के क्वार्टर फाइनल में गॉफ

लिंज (आस्ट्रिया), 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। इसी साल विंबलडन में दमदार प्रदर्शन करने वाली अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने यहां जारी लिंज ओपन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गॉफ की विपक्षी केटेरिना कोजलोवा के रिटायर होने के बाद गॉफ को अंतिम-8 का टिकट मिला। जब कोजलोवा रिटायर हुई जब वब 6-4, 4-6, 0-2 से पीछे थीं।

गॉफ पहली बार डब्ल्यूटीए टूर के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं।

इसी के साथ वह रैंकिंग में संभवत: 94वें स्थान आगे बढ़ जाएंगी और उनका शीर्ष-100 में जाना तय है। गॉफ ने विंबलडन में अंतिम-16 तक का सफर तय किया था।

15 साल की गॉफ जनवरी 2005 में बुल्गारिया की सेसिल काराटानट्चेवा के बाद किसी डब्ल्यूटीए टूर के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

Created On :   10 Oct 2019 3:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story