- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- tennis player Sania Mirza flaunted her baby bump for JSW Magazine
दैनिक भास्कर हिंदी: मैगजीन के लिए सानिया मिर्जा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

हाईलाइट
- सानिया मिर्जा ने किया बेबी बंप फ्लॉन्ट
- सानिया मिर्जा ने जेएफडब्ल्यू मैग्जीन के लिए कराया फोटोशूट
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सानिया मिर्जा प्रग्नेंसी फोटोशूट
डिजिटल डेस्क । भारत की सबसे चर्चित टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रहीं है। सानिया को ईद और दूसरे कई मौकों पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा गया है, लेकिन इस बार उन्होंने जेएफडब्ल्यू मैग्जीन के लिए भी बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाया। इन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। सानिया इन तस्वीरों में सानिया के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ दिख रहा है। सानिया मिर्जा की बेबी बंप की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। गौरतलब है सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक के साथ अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रही हैं।
I feel blue
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 10, 2018
Styled by - @anammirza pic.twitter.com/FhTfOUgJeK
दरअसल, सानिया प्रेग्नेंट हैं और आज कल वो खेल से दूर खुद का ध्यान रख रही हैं। वैसे प्रेग्नेंसी में भी सानिया खुद को जिस तरह कैरी कर रही हैं, वो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। इंटरनेशनल योगा डे पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी और ऐसे योगा के बारे में बताया था, जो प्रेग्नेंसी में अच्छे होते हैं। बता दें कि सानिया ने 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। इसके बाद से उन्हें इस बात को लेकर कई बार आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। हालांकि सानिया इन आलोचनाओं को नजरअंदाज करते हुए भारत के लिए टेनिस में लगातार शानदार प्रदर्शन करती रही हैं।
Captured ‘mom’ent with @MirzaSania #repost pic.twitter.com/1RzNiFfqd4
— Femina (@FeminaIndia) July 8, 2018
सानिया ने सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स के साथ शेयर की थी। सानिया के पति शोएब ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि 2019 वर्ल्ड कप के बाद वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। सानिया शादी के बाद पति के साथ दुबई में रहती है लेकिन इस दौरान वह भारत की ओर से ही टेनिस के बड़े टूर्नामैंट खेलती हैं।
कब टेनिस में वापसी करेंगी सानिया
इन दिनों चोट के कारण वो टेनिस से दूर चल रही थी। हालांकि बच्चे के जन्म के बाद भी 31 साल की सानिया ने लगातार टेनिस खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की है। सानिया ने एक इंटरव्यू दौरान कहा था कि भले ही वो मां बन जाए लेकिन टेनिस से उनका लगाव कभी खत्म नहीं होगा। टेनिस उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। सानिया ने टोक्यो 2020 ओलिम्पक में शामिल होने संबंधी कहा कि ये बहुत दूर की बात है। उनकी प्राथमिकता अभी कोर्ट पर वापसी करने की हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Davis Cup 2018 के लिए लिएंडर पेस की वापसी, चीन से होगा कड़ा मुकाबला
दैनिक भास्कर हिंदी: कैंसर से जंग हार गईं पूर्व विंबलडन चैंपियन, याना नोवोत्ना का निधन
दैनिक भास्कर हिंदी: टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के खिलाफ दिल्ली में दर्ज होगी FIR
दैनिक भास्कर हिंदी: टेनिस स्टार मार्टिना हिंगिस ने तीसरी बार लिया संन्यास