अगले साल व्हीलचेयर टूर्नामेंट के साथ पूरे कार्यक्रम के लिए तैयार है ऑस्ट्रेलियन ओपन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अगले साल व्हीलचेयर टूर्नामेंट के साथ पूरे कार्यक्रम के लिए तैयार है ऑस्ट्रेलियन ओपन

डिजिटल डेस्क, सिडनी। टेनिस ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रेग टिले ने शुक्रवार को कहा है कि आस्ट्रेलियन ओपन अगले साल पूरे कार्यक्रम के साथ वापसी करेगा। टिले ने टेनिस ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर लिखा है, आस्ट्रेलियन ओपन को लेकर हमारी रणनीति की जहां तक बात है, तो हम जैसा बीते कुछ दिनों से कह रहे हैं कि हम जनवरी में गैंड्र स्लैम को लेकर सकारात्मक हैं, वो भी सभी तरह की स्पर्धा और सभी खिलाड़ियों के साथ।

टिले ने साथ ही कहा है कि उनका संघ व्हीलचेयर पुरुष नंबर-1 डायलान एल्कोट के साथ हैं। एल्कोट ने हाल ही में अमेरिकी ओपन के आयोजकों को व्हीलयचेयर कैटेगरी हटाने के बाद आड़े हाथों लिया था।

अमेरिका ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक चलेगा। कोरोनावायरस के चलते इसमें कुछ पाबंदियां भी होंगी। टिले ने कहा, एल्कोट टेनिस के बेहतरीन राजदूत हैं और उन्होंने हमारे खेल के लिए काफी कुछ किया है, यहां भी और बाहर भी। उन्होंने कहा, हम समझते हैं कि वह इस बात से कितने निराश होंगे कि वह अमेरिका ओपन में नहीं खेल पाएंगे। हम उन्हें कोर्ट पर वापकी करता देखना चाहते हैं।

 

Created On :   19 Jun 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story