पहले ही दिन अश्विन की फिरकी में फंसे अंग्रेज,अब बल्लेबाजों की बारी

पहले ही दिन अश्विन की फिरकी में फंसे अंग्रेज,अब बल्लेबाजों की बारी
हाईलाइट
  • 11 साल से भारत ने नही जीती इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज।
  • इंग्लैंड का 1000 वां टेस्ट।
  • मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क पर 3:30 बजे से।

डिजिटल डेस्क,बर्मिंघम। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, टी-20 सीरीज जीतने और वन डे श्रंखला गंवाने के बाद, 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से एजबेस्टन में खेला जा रहा  है। मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 287 रन बनाए। अब भारतीय बल्लेबाज बड़ी बढ़त बनाने के इरादे से मैदान मे उतरेंगे।  देखना होगा टीम इंडिया के बल्लेबाज क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉरमेट और इंग्लैंड की परिस्थितियों में कितना बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। वहीं अपना ऐतिहासिक 1000 वां टेस्ट खेल रहे इंग्लैंड की टीम पर भी क्रिकेट के पंडितों की नजर होगी।  इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

 

 

 


टीम संतुलन बेहद जरूरी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा "टेस्ट क्रिकेट में टीम का संतुलन काफी मायने रखता है, टेस्ट क्रिकेट काफी लंबी होती है, आपके पास दो पारियां होती हैं। मैच में कई बार स्थितियां आपके पक्ष में होती हैं, तो कई आपके खिलाफ। कप्तानों की बात की जाये तो भारतीय कप्तान कोहली का सक्सेस रेट इंग्लैड के जो रूट से काफी ज्यादा है। कप्तान कोहली ने जहां अपने 60% मैच जीते है, वहीं रूट का रिकार्ड 37.5% का है। एकबार फिर सबकी नज़र भारतीय कप्तान पर टिकी हैं, उनका इंग्लैंड का पिछला दौरा इतना खास नहीं रहा था। 
 



इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर
पिछल 11 महीनों में इंग्लैंड एक ही टेस्ट मैच जीत पाया है। टेस्ट में इंग्लैंड की खराब फॉर्म उसके लिए चिंता बड़ी चिंता का कारण बनी हुई है। इंग्लिश टीम सितंबर, 2017 से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए नौ में से एक ही टेस्ट मैच जीत पाई है। अपने ही घर पर खेले पिछले पांच टेस्ट में उसे वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने हराया।

 

Image result for इंडिया इंग्लैंड टेस्ट मैच

 



मौसम करेगा स्पिनर्स की मदद
स्पिन गेंदबजी हमेशा से ही भारतीय टीम की मजबूत कड़ी रही है। भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर यह है की इंग्लैंड में अभी गर्मी का मौसम है जिसके चलते यहां का विकेट भी भारतीय पिचों की तरह सूखा होगा जो स्पिनर्स को खासी मदद करेगा। इसे देखते हुए इंग्लैंड की टीम ने भी आदिल रशीद को लंबे समय बाद वापस बुलाया है।

 

 

ये खिलाड़ी उतर सकते हैं मैदान में 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, करुण नायर, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह। 

 

 

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), एलेस्टर कुक, किटोन जेनिंग्स, जॉनी बेयर्स्टो, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, मोइन अली, आदिल रशीद, जैमी पोर्टर, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड।

 



 

Created On :   1 Aug 2018 3:32 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story