- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- The title, not the title, inspires me: Advani
दैनिक भास्कर हिंदी: खिताब नहीं, प्रतिस्पर्धा की ललक मुझे प्रेरित करती है : आडवाणी

हाईलाइट
- खिताब नहीं, प्रतिस्पर्धा की ललक मुझे प्रेरित करती है : आडवाणी
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। स्नूकर और बिलियर्डस में कुल 23 खिताब जीतने वाले खिलाड़ी पंकज आडवाणी वह अभी और खेलना जारी रखेंगे क्योंकि इससे वो एक अलग दुनिया में पहुंच जाते हैं जहां उन्हें किसी बात की चिंता नहीं होती। आडवाणी ने गुरुवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा, मुझे बिलियर्डस और स्नूकर खेलना पसंद है। यह मुझे अलग दुनिया में ले जाता है जहां बाकी अन्य विचार और चिंताएं खत्म हो जाती हैं। मैं ज्यादा जीतना पसंद करता हूं, लेकिन खेलने और प्रतिस्पर्धा करने का जुनून मुझे प्रेरित करता है।
बिलियर्ड्स और स्नूकर में भारत के सबसे बड़े नाम आडवाणी ने कोविड-19 के कारण लंबे समय टेबल नहीं छुई है। अंतर्राष्ट्रीय बिलियर्डस एवं स्नूकर महासंघ (आईबीएसएफ) ने कहा है कि इस साल कोई भी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं होगा। आडवाणी ने कहा, यह साल कई कारणों से अलग रहा है। मैं इतने समय तक घर पर नहीं रहा। मैं अभ्यास कर रहा हूं। इस साल कोई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं है। इस साल के अंत में मैं टूर्नामेंट की तैयारी करना शुरू करूंगा।
उन्होंने कहा, जून में मैंने 70 दिनों बाद क्यू पकड़ी थी। शायद यह मेरे जीवन में सबसे लंबा ब्रेक रहा है। एक महीने बाद जब दूसरे लॉकडाउन की घोषणा हुई तो मैं बंद कर दिया। मैं पिछले महीने से ट्रेनिंग कर रहा हूं। टेबल पर वापसी करना शानदार है, लेकिन मुझे लगता है कि जैसे ही चैम्पियनशिप वापस आएगी ऊर्जा और बढ़ जाएगी। आईबीएसएफ के इस साल सभी टूर्नामेंट्स को रद्द करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आडवाणी ने कहा कि यह शायद हालात के हिसाब से सबसे सही फैसला है।
उन्होंने कहा, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन जो जोखिम इसमें है उसे देखते हुए यह शायद सही फैसला है। आडवाणी की दो दशक के सफर को बेव सीरीज फिनिश लाइन में दिखाया जाएगा जिसे स्क्वॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल होस्ट करेंगे। यह शुक्रवार को दिखाई जाएगी। अभिनव बिंद्रा और विश्वनाथन आनंद के बाद आडवाणी इसमें शामिल तीसरे खिलाड़ी होंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अगले साल एस्टन मार्टिन टीम से जुड़ेंगे वेटल
दैनिक भास्कर हिंदी: कतर के खिलाफ हर एक मिनट, एक घंटे की तरह लगा : छेत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: विश्व के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमान राफेल को मिले सर्वश्रेष्ट पायलट : धोनी
दैनिक भास्कर हिंदी: बीजिंग विंटर ओलंपिक गेम्स की तैयारियां सही दिशा में : बाक
दैनिक भास्कर हिंदी: बयान: एहसान मनी ने कहा- बिग थ्री फॉर्मूले ने आईसीसी को काफी नुकसान पहुंचाया