फाइनल में भारत के पहुंचने का रास्ता हुआ साफ! टॉस जीता इंग्लैंड लेकिन मैच जीतेगा भारत, जानिए क्या है ये दिलचस्प इतिहास

The way for India to reach the final is clear!, England won the toss but India will win the match, know the reason
फाइनल में भारत के पहुंचने का रास्ता हुआ साफ! टॉस जीता इंग्लैंड लेकिन मैच जीतेगा भारत, जानिए क्या है ये दिलचस्प इतिहास
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में भारत के पहुंचने का रास्ता हुआ साफ! टॉस जीता इंग्लैंड लेकिन मैच जीतेगा भारत, जानिए क्या है ये दिलचस्प इतिहास
हाईलाइट
  • एडिलेड के किंग हैं कोहली

डिजिटल डेस्क, एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी है। एडिलेड में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद इंग्लैंड के पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना पक्का माना जा रहा है। इसके पीछे की वजह इस मैदान से जुड़ा रिकॉर्ड रहा है। 

दरअसल, इस मैदान पर अब तक खेले गए कुल 11 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें टॉस जीतने वाली टीम को कभी जीत हासिल नहीं हुई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की इस महामुकाबले में यह रिकॉर्ड बरकरार रहता है या नहीं। अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करती है तो यह रिकॉर्ड बरकरार रहेगा और यदि मैच हार जाती है तो यह रिकॉर्ड टूट जाएगा। 

एडिलेड में टीम इंडिया रही है अजेय

वहीं बात करें एडिलेड के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अजेय रहा है यानी उसने अब तक खेला कोई मुकाबला नहीं गंवाया है। टीम इंडिया ने यहां दो टी-20 मैच खेले हैं जिनमें दोनों में उसे जीत हासिल हुई है। जिन मैचों में उसे जीत हासिल हुई उनमें टीम ने पहले बल्लेबाजी की है। एक और दिलचस्प बात यह है कि यहां टीम इंडिया के द्वारा खेले गए दोनों ही मैचों वो टॉस हारी थी। एडिलेड के मैदान पर भारतीय टीम ने अपने ये मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ खेले हैं। 

एडिलेड के किंग हैं कोहली

एडिलेड के मैदान पर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। किंग कोहली ने 2 टी-20 मैच खेले हैं। इन दोनों ही मुकाबलों में कोहली ने शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा रहा है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, मो. शमी, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार

इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान) , ऐलेक्स हेल्स, फिल साॅल्ट , बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जाॅर्डन, क्रिस वोक्स , आदिल रशीद

Created On :   10 Nov 2022 8:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story