बयान: आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवेल ने कहा- IPL होगा तो न जाने का कोई कारण नहीं

There is no reason not to go if IPL: Maxwell
बयान: आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवेल ने कहा- IPL होगा तो न जाने का कोई कारण नहीं
बयान: आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवेल ने कहा- IPL होगा तो न जाने का कोई कारण नहीं
हाईलाइट
  • आईपीएल होगा तो न जाने का कोई कारण नहीं : मैक्सवेल

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने कहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहता है और आईपीएल-13 होता है तो उनके पास वहां न जाने का कोई कारण नहीं है।

आईसीसी ने इसी साल होने वाले टी-20 विश्व कप को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया है और इसने आईपीएल के आयोजन के लिए रास्ते खोल दिए हैं। बीसीसीआई की कोशिश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 26 सितंबर से आठ नवंबर के बीच आईपीएल कराने की है।

उन्होंने कहा, जब भी आपके घर में विश्व कप होगा तो आप निश्चित तौर पर उस पर ध्यान दोगे। हमें लग रहा था कि हम टी-20 टीम बनाने की तरफ बढ़ रहे हैं।

मैक्सवेल ने कहा, आईपीएल को लेकर आपको इंतजार करना होगा, दूसरे लोगों के फैसले का, आप यातायात को लेकर क्या कर सकते हो क्या नहीं, क्वारंटीन समय और सभी कुछ, अगर सब कुछ ठीक रहा तो मेरे पास न जाने का कोई कारण नहीं है।

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, विदेशी खिलाड़ियों को इसमें खेलने में मजा आता है। विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इसमें खेलते हैं, यह विश्व कप की तरह होता है, लेकिन छोटे पैमाने पर। अगर सब कुछ सही रहता है तो मैं आईपीएल के लिए उपलब्ध होकर खुश होऊंगा।

 

Created On :   22 July 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story