टीएनसीए समिति ने टीएनपीएल को दी क्लीन चिट
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में फिक्सिंग के आरोपों की जांच कर रही जांच समिति ने टी-20 लीग को क्लीन चिट दे दी है। तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने इस बात की जानकारी दी।
टीएनसीए के मानद सचिव आर.एस. रामास्वामी ने कहा, समिति ने जो रिपोर्ट दी है, उसे हमने पढ़ा है। हमने रिपोर्ट स्वीकार करने का फैसला किया है, जिसमें कहा गया है कि टीएनपीएल में किसी तरह की फिक्सिंग की घटना नहीं हुई।
समिति ने साथ ही भविष्य में लीग को इस तरह के अपराधों से बचाने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं।
समिति ने कहा, समिति ने साथ ही कुछ गोपनीय सिफारिशें दी हैं जिनसे हम टीएनपीएल की अखंड़ता को बनाए रख सकें।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) ने टीएनपीएल पर लगे आरोपों के खिलाफ जांच शुरू की थी। इसके बाद टीएनपीएल की गवर्निग काउंसिल ने एक बयान जारी कर कहा था कि टीएनसीए की इस तरह की गतिविधियों के संबंध में जीरो टॉलरेंस नीति है और अगर कोई इस व्यक्ति इस तरह की गतिविधि में पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टीएनपीएल में देश के दिग्गज खिलाड़ी- दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, वॉशिंगटन सुंदर और मुरली विजय खेलते हैं।
Created On :   3 Oct 2019 6:30 PM IST