टॉप सीड ओपन : साबालेंका अगले दौर में, कोंटा बाहर

Top seed open: Sabalenka in next round, Konta out
टॉप सीड ओपन : साबालेंका अगले दौर में, कोंटा बाहर
टॉप सीड ओपन : साबालेंका अगले दौर में, कोंटा बाहर

डिजिटल डेस्क, लेक्सिंगटन। वल्र्ड नंबर-11 आर्यना साबालेंका ने विजयी वापसी करते हुए टॉप सीड ओपन में अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगल को मात दे दूसरे दौर में जगह बना ली है।नंबर-2 सीड बेलारूस की इस खिलाड़ी ने ब्रेंगल को 6-1, 6-7(5), 6-2 से मात दी। सोमवार को खेला गया यह मैच तकरीबन ढाई घंटे चला।

डब्ल्यूटीए ने साबालेंका के हवाले से लिखा है, ब्रेंगल काफी शानदार खेलीं। वह कोर्ट पर अच्छा मूव कर रही थीं। यह काफी मुश्किल था। मैं सिर्फ मैच में रहना चाहती थी, स्पष्ट सोचना चाहती थी और अंत तक लड़ना चाहती थी, जैसी मैं हमेशा करती हूं। मैं टेनिस की वापसी का इंतजार कर रही थी। इस टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में विश्व नंबर-15 योहाना कोंटा दूसरे राउंड में नहीं जा सकीं। चेक गणराज्य की मारिया बाउज्कोवा ने उन्हें 6-4, 6-4 से हराया।

Created On :   11 Aug 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story