विजय हजारे ट्रॉफी : गौरव, नमन ने दिलाई मध्य प्रदेश को जीत

Vijay Hazare Trophy: Gaurav, Naman led Madhya Pradesh to victory
विजय हजारे ट्रॉफी : गौरव, नमन ने दिलाई मध्य प्रदेश को जीत
विजय हजारे ट्रॉफी : गौरव, नमन ने दिलाई मध्य प्रदेश को जीत

जयपुर, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। तेज गेंदबाज गौरव यादव के पांच विकेट और फिर कप्तान नमन ओझा के 60 रनों के बूते मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को यहां सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी क मैच में रेलवे को तीन विकेट से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे की टीम 108 रनों पर ही ढेर हो गई। गौरव के अलावा ईश्वर पांडे ने तीन विकेट लिए। वेंकटेश अय्यर ने दो विकेट अपने नाम किए।

टीम के सर्वोच्च स्कोरर कर्ण शर्मा रहे जिन्होंने 25 रन बनाए। टी. प्रदीप ने 23, मृणाल देवधर ने 17 रनों का योगदान दिया।

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की हालत भी खराब हो गई थी। उसके सिर्फ दो बल्लेबाज की दहाई के आंकड़े को छूके। 71 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से एक छोर संभाले रखते हुए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कप्तान ओझा के अलावा अय्यर ने 15 रन बनाए। ओझा ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई।

रेलवे के लिए प्रदीप ने चार और हिमांशू सांगवान ने दो विकेट अपने नाम किए।

Created On :   27 Sept 2019 5:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story