विजय हजारे ट्रॉफी : देवदूत के शतक से जीता कर्नाटक
बेंगलुरू, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज देवदूत पल्लीकल (नाबाद 103) के बेहतरीन शतक के दम पर कर्नाटक ने शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में सौराष्ट्र को आठ विकेट से हरा दिया।
सौराष्ट्र 47.2 ओवरों में 212 रनों पर ढेर हो गई थी। कर्नाटक ने अपने घर में खेले गए मैच में यह स्कोर 36.4 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मेजबान टीम ने लोकेश राहुल (23) और करुण नायर (16) के विकेट खोए। पल्लीकल के साथ कप्तान मनीष पांडे 67 रन बनाकर नाबाद लौटे। पल्लीकल ने अपनी शतकीय पारी में 104 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों के अलावा एक छक्का मारा।
मनीष ने 53 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली और पल्लीकल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की।
पहले बल्लेबाजी करने वाली सौराष्ट्र के लिए प्रेरक मांकड़ ने 86, चिराग जानी ने 66 रन बनाए। एक समय सौराष्ट्र की हालत बेहद खराब थी। उसने 37 रनों के कुल स्कोर पर ही अपने छह विकेट खो दिए थे। यहां से प्रेरक और जानी ने टीम को संभालते हुए 150 रनों की साझेदारी की।
कर्नाटक के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने पांच और वी. कौशिक ने तीन विकेट लिए।
Created On :   12 Oct 2019 10:30 PM IST