विजय हजारे ट्रॉफी : पंजाब ने विदर्भ को 7 विकेट से दी मात
वडोदरा, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब ने शनिवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-3 के ग्रुप-ए और बी मैच में विदर्भ को सात विकेट से हरा दिया।
पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी गेंदबाजी करते हुए विदर्भ को 43.1 ओवर में 155 रन पर समेट दिया। विदर्भ की ओर से फैज फजल ने 72, रुषभ राठौर ने 26 और जितेश शर्मा ने 16 रन बनाए।
पंजाब की ओर से कर्ण कालिया ने चार, संदीप शर्मा और कप्तान मनदीप सिंह ने दो-दो जबकि मयंक मारकंडे ने एक विकेट अपने नाम किया।
पंजाब ने विदर्भ से मिले 156 रनों के लक्ष्य को 46.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब की ओर से गुरीकरत सिंह मान ने नाबाद 51, अनमोलप्रीत सिंह नाबाद 42, अभिषेक शर्मा ने 33 और सिमरन सिंह ने 22 रन बनाए।
विदर्भ के लिए अक्षय वखारे ने दो और अक्षय कार्नेवार ने एक विकेट लिया।
Created On :   5 Oct 2019 6:00 PM IST