विजय हजारे ट्रॉफी : सर्विसेज ने रेलवे को हराया
जयपुर, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। नकुल हरपाल वर्मा (108) और कप्तान रजत पालीवाल (56) की बेहतरीन पारियों के दम पर सर्विसेज ने यहां के एल सैनी ग्राउंड पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप-सी के राउंड छह मैच में मंगलवार को रेलवे को पांच विकेट से हरा दिया।
रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 251 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान अनिंदम घोष ने 79, कर्ण शर्मा ने 44 और विक्रांत राजपूत ने 41 रनों का योगदान दिया।
सर्विसेज के लिए वरुण चौधरी ने तीन और दिवेश पठानिया, पुलकीत नांगर तथा अर्जुन शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।
रेलवे से मिले 252 रनों के लक्ष्य को सर्विसेज ने 48.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए हरपाल ने 124 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए। पालीवाल ने 49 गेंदों पर आठ चौके लगाए। उनके अलावा गहलौत राहुल सिंह ने 43 रनों का योगदान दिया।
रेलवे के लिए विक्रांत राजपूत ने दो और हिमांशु सांगवान, कर्ण शर्मा और हर्ष त्यागी ने एक-एक विकेट चटकाए।
Created On :   1 Oct 2019 8:01 PM IST