- सरकार के प्रस्ताव पर क्या होगा जवाब? किसान यूनियन आज दोपहर 12 बजे बैठक में लेंगे फैसला
- उज्जैन के MP ने PM मोदी को लिखा पत्र, की नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न देने की मांग
- पंजाब में आज से खुलेंगे सभी सरकारी और गैर सरकारी विश्वविद्यालय
- यूपीः दो दिन के दौरे पर आज लखनऊ पहुंचेंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
- कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
एशियाड में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनीं विनेश फोगाट
हाईलाइट
- विनेश फोगाट ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता।
- विनेश यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं।
- 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में विनेश ने जापान की यूकी इरी को 6-2 से हराया।
डिजिटल डेस्क, जकार्ता। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। उन्होंने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में जापान की यूकी इरी को 6-2 से हराकर गोल्ड जीता। पैर में तकलीफ के बावजूद उन्होंने दमदार खेल दिखाया और मुकाबले में पूरी तरह से अपनी प्रतिद्वंदी पर दबाव बनाए रखा। जापान की यूकी इरी इस मुकाबले में विनेश के आगे जरा भी नहीं टीक पाई।
विनेश फोगट के जीत दर्ज करते ही हरियाणा में उनके परिवार में जश्न का दौर शुरू हो गया। विनेश के अंकल महावीर फोगाट का कहना है कि विनेश 2020 ओलंपिक में भी गोल्ड जीतेगी।
Haryana: The family of wrestler Vinesh Phogat who won a gold medal in 50 kg freestyle wrestling at #AsianGames2018 today, celebrate at their home in Charkhi Dadri. Her uncle Mahavir Singh Phogat says 'She will win a gold medal in 2020 Olympics too.' pic.twitter.com/QQAE0PCL9D
— ANI (@ANI) August 20, 2018
जीत के बाद विनेश ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं इस मुकाबले में अपना सबसे बेहतर देना चाहती थी। पूरा देश मेरे साथ था और मेरी मेहनत का आज फल मुझे मिल गया। मुझे खुद में यह विश्वास था कि मैं यह कर सकती हूं। मैं टोक्यो ओलंपिक में भी अपना यह प्रदर्शन दोहराऊंगी।
I wanted to give my best&win Gold.Entire nation was with me&my hard work paid off. I believed in myself that I could do this. People are with me&if they continue to be,it'll be good in Tokyo(Olympics 2020)too: Vinesh Phogat, gold medal winner in 50 kg freestyle at #AsianGames2018pic.twitter.com/R3Uc23CoWD
— ANI (@ANI) August 20, 2018
फाइनल मुकाबले में विनेश ने दमदार खेल दिखाया। उन्होंने डिफेंसिंव अप्रोच के साथ अपना खेल शुरू किया। कुछ देर तक चले बराबरी के मुकाबले के बाद विनेश को मौका मिला और उन्होंने पहला राउंड खत्म होते होते चार अंक झटक लिए। इसके बाद युकी ने थोड़ी जोरआजमाइश की और 2 अंक लेकर विनेश की बढ़त को 4-2 पर ले आई। विनेश अब रक्षात्मक खेल दिखा रही थीं, वहीं लीड बढ़ाने के लिए सही मौका भी तराश रही थी। जल्द ही उन्हें यह मौका मिला और उन्होंने लीड को 6-2 कर दिया जो अंत तक बनी रही। इसी के साथ विनेश ने फाइनल मैच जीतकर एशियाड में गोल्ड हासिल करने वाली पहली महिला पहलवान होने का इतिहास रच दिया।
इससे पहले विनेश ने अपने सभी मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते। सेमीफाइन मुकाबले में उन्होंने उज्बेकिस्तान की दाउलेतबाइक वाई को 10-0 और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की किम ह्यूंगजू को 11-0 से हराया। प्री-क्वार्टर फाइनल में भी उन्हें अपने प्रतिद्वंदी से कोई खास चुनौती नहीं मिली। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की यनान सुन को 8-2 से शिकस्त दी।
बता दें कि विनेश फोगाट ने 2014 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था। इंचियोन में हुए पिछले एशियन गेम्स में उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था। एशियन चैंपियनशिप में भी विनेश के नाम तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हैं।
कमेंट करें
ये भी पढ़े
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।