- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Virat Kohli broke Azhars 28-year-old record
दैनिक भास्कर हिंदी: कोहली की रिकॉर्ड पारी के कायल हुए सचिन तेंदुलकर, कही ये बड़ी बात
हाईलाइट
- विराट कोहली ने अजहर का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।
- कोहली ने इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक जमाया।
डिजिटल डेस्क, बर्मिंघम। कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारत का स्कोर 274 रनों तक पहुंचाया। कप्तानी पारी खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन शतक लागाया और 225 गेंदों का सामना करते हुए 149 रन बनाए। इस पारी में विराट ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर पहली पारी में सर्वाधिक 121 रन बनाने का कीर्तिमान भी तोड़ दिया। कप्तान विराट को छोड़कर कोई और भारतीय बल्लेबाज अंग्रेज गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नही पाया। इस रिकॉर्ड तोड़ पारी के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी विराट कोहली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय टीम को ऐसी पारी की बेहद जरूरत थी।
A very important knock by @ImVkohli. Lovely way to set up the Test series. Congrats on your Test hundred. #ENGvIND
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 2, 2018
"If it's a good day for him, he makes sure it's a great day for the team."
— ICC (@ICC) August 3, 2018
A reminder from the Indian camp just why the Kohli innings from day two of the #ENGvIND Test was something else https://t.co/ldDL9bBhmq pic.twitter.com/SHIliXqZ4a
अजहर का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपनी पारी के दौरान विराट ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। अजहरुद्दीन के नाम इंग्लैंड की धरती पर कप्तान के तौर पर पहली पारी में सर्वाधिक 121 रन बनाने का कीर्तिमान था, जिसे विराट ने 149 रनों की पारी खेलकर तोड़ दिया। 1990 में अजहर ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान यह शतकीय पारी पारी खेली थी और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। हालांकि भारतीय टीम यह टेस्ट मैच 247 रनों से हार गई थी। कप्तान कोहली ने इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक जमाया है।
भारत के कप्तान जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट मैच की पहली पारी में बनाए सर्वाधिक रन -
2018 - विराट कोहलीः 149 रन
1990 - मो. अजहरुद्दीन: 121 रन
1952 - विजय हजारे: 89 रन
1971 - अजीत वाडेकर: 85 रन
1967 - मंसूर अली खान पटौदी : 64 रन
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।