- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Virat kohli set a world record with 50 century in cricket history
दैनिक भास्कर हिंदी: विराट कोहली ने पूरा किया 50वां शतक, बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना 50वां शतक ठोक दिया है। यह पहला टेस्ट मैच भले ही ड्रॉ हो गया हो, लेकिन कप्तान कोहली ने इस मैच में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं। कोहली ने श्रीलंका के गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ तरीके से हमला बोलते हुए सिर्फ 119 गेंदों में 104 रन की पारी खेल डाली। इसमें उन्होंने 12 चौके औैर 2 छक्के लगाए।
विराट पहुंचे हाशिम अमला के बराबर
विराट कोहली ने इस शतक के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरे कर लिए हैं। वह अब तक टेस्ट क्रिकेट में 18 और वनडे क्रिकेट में 32 शतक लगा चुके हैं। इस तरह से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 50 शतक लगाने के मामले में हाशिम अमला की बराबरी पर आ गए हैं। हाशिम अमला और विराट कोहली ने क्रिकेट की 348 पारियों में 50-50 शतक बनाए हैं। दूसरे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 376 पारियों में 50 शतक बनाए थे। रिकी पोंटिंग ने 418 पारियों में ये कामयाबी हासिल की थी।
सचिन का रिकॉर्ड बाकी है
अंतररष्ट्रीय क्रिकेट में अब कोहली का अगला लक्ष्य सचिन के 100 शतकों की बराबरी करना होगा। हालांकि ये अभी काफी दूर है। वह इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं। 100 शतकों के साथ सचिन पहले नंबर पर हैं। 71 शतकों के साथ पोंटिंग दूसरे, 63 के साथ संगाकारा तीसरे, 62 के साथ जैक कालिस चौथे नंबर पर हैं।
गावस्कर के बराबर पहुंचे विराट
कोहली ने इस शतक के साथ ही सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली। कप्तान के तौर पर कोहली का ये 11वां शतक था। इतने ही शतक सुनील गावस्कर ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया के लिए बनाए थे। कोहली का टेस्ट क्रिकेट में ये 18वां शतक था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कैंसर से जंग हार गईं पूर्व विंबलडन चैंपियन, याना नोवोत्ना का निधन
दैनिक भास्कर हिंदी: #INDvsSL : भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ
दैनिक भास्कर हिंदी: खाना बांटते समय मची भगदड़, 15 लोगों की मौत, 10 घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान से टेस्ट नहीं खेलना चाहता भारत, BCCI ढूंढ रहा बचने के तरीके