विशाखापट्टनम टेस्ट : भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

Visakhapatnam Test: India won the toss, decided to bat first
विशाखापट्टनम टेस्ट : भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
विशाखापट्टनम टेस्ट : भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

विशाखापट्टनम, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को यहां एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले को जीतकर बढ़त हासिल करने पर होंगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

मेजबान टीम ने इस मैच के लिए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह अनुभवी रिद्धिमान साहा को टीम में जगह दी है। रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच के साथ अपने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के अभियान की भी शुरुआत करेगी।

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।

दक्षिण अफ्रीका : एडिन मार्कराम, डीन एल्गर, थेयुनिस डे ब्रयून, टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वार्नोन फिलेंडर, सेनुरान मुतुसामी, केशव महाराज, डेन पिएड्ट, कागिसो रबादा।

Created On :   2 Oct 2019 10:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story