विवियन रिचडर्स टी-20 में लीजेंड साबित होते : ईयान स्मिथ

Vivian Richders to prove legend in T20: Ian Smith
विवियन रिचडर्स टी-20 में लीजेंड साबित होते : ईयान स्मिथ
विवियन रिचडर्स टी-20 में लीजेंड साबित होते : ईयान स्मिथ

डिजिटल डेस्क, ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान स्मिथ ने कहा है कि वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विवियन रिचचडर्स टी-20 क्रिकेट में लीजेंड साबित होते। स्मिथ ने आईसीसी की वीडियो सीरीज इन्साइड आउट में कहा, टी-20 क्रिकेट में वो लीजेंड साबित होते। टी-20 फ्रेंचाइजियां उन्हें पैट कमिंस, बेन स्टोक्स से ज्यादा पैसा देतीं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि रिचडर्स किसी भी दशक में किसी भी क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ सकते थे। आप उनका स्ट्राइक रेट देख लीजिए जो उस समय बेहतरीन थी। वह टी-20 का स्ट्राइक रेट था वो भी उस प्रारूप को ध्यान में न रखते हुए।

स्मिथ ने रिचडर्स को अपने समय का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताते हुए कहा, वह दर्शकों को काफी पसंद आते और टीवी आसमान पर चला जाता। मैं यह कहते हुए अपनी बात खत्म करूंगा कि जब आप अपनी सर्वकालिका विश्व एकादश बनाओगे तो वो हमेशा दिमाग में रहेंगे।

 

Created On :   2 Jun 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story