बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी, कहा, 'मैं बिल्कुल ठीक हूं' 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी, कहा, 'मैं बिल्कुल ठीक हूं' 

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)।  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी हो गई है। हॉस्पिटल से बाहर आते हुए उन्होंने कहा कि, "मैं इलाज के लिए अस्पताल के डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं बिल्कुल ठीक हूं।" 

कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में 48 साल के सौरव गांगुली का इलाज चल रहा था. उन्हें शनिवार को दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, अभी उनकी एक ही एंजियोप्लास्टी की गई है। गांगुली के दिल की नसों में बाकी ब्लॉकेज के लिए होने वाली अगली एंजियोप्लास्टी पर फैसला बाद में लिया जाएगा।

 

 

Created On :   7 Jan 2021 10:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story