क्रिकेट: कमिंस ने कहा, भारतीय टीम का सामना करने को तैयार रहेंगे

Will be ready to face Indian team: Cummins
क्रिकेट: कमिंस ने कहा, भारतीय टीम का सामना करने को तैयार रहेंगे
क्रिकेट: कमिंस ने कहा, भारतीय टीम का सामना करने को तैयार रहेंगे

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को लगता है 2018 में जिस आस्ट्रेलियाई टीम ने अपने घर में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सामना किया था मौजूदा आस्ट्रेलियाई टीम उस टीम से काफी बेहतर है। कोहली की कप्तानी में भारत ने आस्ट्रेलिया को उसी के घर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी। इसी के साथ भारत ने 71 साल में पहली बार आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का गौरव हासिल किया था।

क्रिकेट ड़ॉट कॉम डॉट एयू कमिंस के हवाले से लिखा है, मुझे लगता है कि इस बारे हम उनके लिए तैयार रहेंगे। उस टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ी नहीं थे क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का बैन झेल रहे थे। कमिंस ने कहा, अब हर कोई इस समय थोड़ा ज्यादा अनुभवी हो गया है क्योंकि हमारे पास कुछ क्लास बल्लेबाज टीम में वापस आ चुके हैं जैसे की मानर्स लाबुशैन जिन्होंने कम खेला है लेकिन शानदार प्रदर्शन किया है।

बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, इसलिए मुझे लगता है कि हम बेहतर स्थिति में हैं। विश्व के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज ने भारत के चेतेश्वुर पुजारा की तारीफ की है और कहा है कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी ईकाई को पुजारा का तोड़ निकालना होगा। पुजारा ने उस सीरीज में 521 रन बनाए थे और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशान किया था।

कमिंस ने कहा, पुजारा की वो सीरीज शानदार रही थी। वह उस तरह के खिलाड़ी हैं जो अपना समय लेते हैं, अपनी सीमा में रहते है, वह ज्यादा परेशान नहीं होते है। कमिंस ने कहा, जिस तरह से उन्होंने पिछली बार बल्लेबाजी की थी अगर उसी तरह करते हैं तो हमें उनका तोड़ निकालना होगा।

कमिंस ने उम्मीद जताई है कि इस बार आस्ट्रेलिया की पिचें मेजबान टीम के गेंदबाजों की मदद करेंगी और यह पिछली बार जैसा नहीं होगा कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अपने ही घर में समर्थित पिच न मिलें। उन्होंने कहा, लेकिन हमें इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि इस बार पिचों पर पहले से ज्यादा उछाल होगा और हमें कुछ और विकल्प मिलेंगे। भारत ने हमें बताया कि विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए आपको क्या होना पड़ता है, किस स्तर पर पहुंचा पड़ता है।

 

Created On :   23 May 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story