महिला हॉकी : भारत ने ब्रिटेन से खेला 2-2 से ड्रॉ

Womens Hockey: India draw 2-2 from Britain
महिला हॉकी : भारत ने ब्रिटेन से खेला 2-2 से ड्रॉ
महिला हॉकी : भारत ने ब्रिटेन से खेला 2-2 से ड्रॉ

मार्लो (इंग्लैंड), 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम को शुक्रवार को यूरोप दौरे के अंतिम मैच में ब्रिटेन के हाथों 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा।

भारत ने यूरोप दौरे का समापन एक जीत, तीन ड्रॉ और एक हार के साथ किया।

ब्रिटेन के साथ हुए मैच में भारत के लिए नवजोत कौर ने आठवें और गुरजीत कौर ने 48वें मिनट में गोल किए।

मध्यांतर तक भारतीय टीम 2-0 से आगे थी लेकिन एलिजाबेथ नील द्वारा 55वें और एना टोमान द्वारा अंतिम मिनट में किए गए गोलों की मदद से ब्रिटेन ने यह मैच बचा लिया।

Created On :   4 Oct 2019 5:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story