wrestling: महिला कुश्ती राष्ट्रीय शिविर स्थगित

Womens wrestling national camp postponed
wrestling: महिला कुश्ती राष्ट्रीय शिविर स्थगित
wrestling: महिला कुश्ती राष्ट्रीय शिविर स्थगित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के लखनऊ केंद्र में एक सितंबर से शुरू होने वाला महिला कुश्ती शिविर स्थगित कर दिया गया है। साई ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। साई ने बताया कि शिविर की नई तारीखों का ऐलान आने वाले समय में किया जाएगा। शिविर के स्थगन के पीछे कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन शिविर को लेकर सवाल उठ रहे थे कि क्या यह हो पाएगा या नहीं क्योंकि कई महिला खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया था।

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता वीनेश फोगाट ने कोरोनावायरस के कारण शिविर में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। वीनेश ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने महासंघ से अकेले ट्रेनिंग करने और शिविर में भाग न लेने की अनुमति मांगी है। वहीं रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा था कि वह तब तक शिविर में हिस्सा नहीं लेंगी जब तक बाकी की खिलाड़ी शिविर में हिस्सा लेने की पुष्टि न कर दें।

साक्षी ने आईएएनएस से कहा था, अगर प्रतिस्पर्धा ही नहीं होगी तो शिविर में जाने का क्या मतलब? मुझे पता चला है कि कई लड़कियों ने शिविर में जाने से मना कर दिया है तो मैं वहां क्या करूंगी, किसके साथ ट्रेनिंग करूंगी? राष्ट्रीय शिविर में 10 दिन बचे हैं इसलिए मैं इंतजार करूंगी और देखूंगी कि कौन आ रहा है और कौन नहीं।

 

Created On :   22 Aug 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story